अगर आप भी अपने एंडरॉयड स्मार्टफोन के स्लो और हैंग होने की समस्या से परेशान हैं तो हम आपके लिए हैं ऐसी 5 टिप्स जो आपको इस समस्या से मिनटो में छुटकारा दिला देंगी।
5 Tricks for Make your Smart phone Faster |
अगर आपका स्मार्टफोन भी समय के साथ स्लो हो गया है और कोई भी एप खुलने में समय लगता है तो आपका फोन खराब नहीं है। जी हां, कई बार हमारा स्मार्टफोन समय के साथ स्लो हो जाता है और हमें लगता है कि हमारा फोन खराब हो गया है, लेकिन ऐसा नहीं है। कई बार देखने में आया है कि एंडरॉयड स्मार्टफोन यूजर्स इस समस्या के साथ जूझ रहे होते हैं। हम उन्ही यूजर्स के लिए आज 5 ऐसी टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें अपनाकर वह अपने स्लो हो गया एंडरॉयड स्मार्टफोन को फास्ट कर सकते हैं। टिप्स जानने के लिए आगे पढ़ें।
1. सॉफ्टवेयर अपडेट
फोन का स्लो होने का एक महत्वपूर्ण कारण फोन का पुराना सॉफ्टवेयर भी हो सकता है। कंपनियां फोन के स्लो होनी की समस्या के समाधान के लिए अपडेट देती हैं। इसके लिए आपके फोन में नोटिफिकेशन भी आते रहते हैं। इन नोटिफिकेशंस पर नजर रखें। लेकिन, अगर कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है तो आप फोन की सेटिंग में अबाउट फोन में दिए गए सॉफ्टवेयर में जाकर नए सॉफ्टवेयर अपडेट के बारे में चेक कर सकते हैं। अगर अपडेट आया है तो फोन को अपडेट कर लें।
2. डिलीट करें कैशे मैमोरी
फोन के स्लो होने के बाद सबसे पहले अपने फोन से कैश मैमोरी को डिलीट करें। फोन में ब्राउजर, एप्लिकेशन और गेम सहित किसी भी फीचर का उपयोग करने के दौरान अनुपयोगी डाटा कैश मैमोरी में स्टोर हो जाता है। यह डाटा जितना अधिक होता है फोन उतना ही अधिक स्लो होता जाता है और फिर फोन में हैंग व स्लो होने लगता है। ऐसे में आप कैश मैमोरी को डीलीट कर फोन के स्लो होने वाली समस्या से निजात पा सकते हैं। कैश मैमोरी को डिलीट करने के लिए आपको फोन की सेटिंग में दिए गए स्टोरेज ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जहां कैश डाटा ऑपशन होगा। इसके बाद उस पर क्लिक करके आप कैश डाटा डिलीट कर सकते हैं।
3. स्मार्टफोन में रखें कम एप्लिकेशन
अगर आप भी बिना काम के अपने स्मार्टफोन में एप्लिकेशन डाउनलोड कर लेते हैं तो यह भी एक कारण हो सकता है आपके फोन को स्लो करने का। इसलिए बेहतर होगा कि आप जिन एप्लिकेशन का उपयोग कम करते हैं उन्हें अपने फोन से डिलीट कर दें। क्योंकि फोन की मैमोरी में स्पेस कम होने पर फोन स्लो होने लगता है।
अगर आप भी बिना काम के अपने स्मार्टफोन में एप्लिकेशन डाउनलोड कर लेते हैं तो यह भी एक कारण हो सकता है आपके फोन को स्लो करने का। इसलिए बेहतर होगा कि आप जिन एप्लिकेशन का उपयोग कम करते हैं उन्हें अपने फोन से डिलीट कर दें। क्योंकि फोन की मैमोरी में स्पेस कम होने पर फोन स्लो होने लगता है।
4. मैमोरी कार्ड रखें थोड़ा खाली
यदि आपके फोन में 64जीबी का मैमोरी कार्ड का सपोर्ट है तो कोशिश करें कि मैमोरी कार्ड उससे भी कम जीबी का ही इस्तेमाल करें। उसके बाद भी लगाए गए मैमोरी कार्ड को पूरा न भरें। क्योंकि मैमोरी पूरा भरने पर भी फोन स्लो होने के साथ हैंग भी होने लगता है।
5. बैकग्राउंड में खुली एप्लिकेशंस करें बंद
अगर आपके फोन में बैकग्राउंड में कुछ एप्लिकेशन खुली रहती हैं तो उन्हें बंद कर दें। इससे फोन की रैम को थोड़ा स्पेस मिल जाता है और फोन में हैंग की परेशानी से भाी बचा जा सकता है।
ये उपाए अपनाकर देखिये आपके फोन की स्लो होने की परेशानी जल्द ही समाप्त हो जाएगी। इसके साथ ही हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर लिखें कि आपको यह उपाए कैसे लगे और आपके लिए कैसे सहायक रहे। इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हैं तो हमें लिख दें हम उसे भी हमारे पाठकों के समक्ष रखेंगे।