Schedule Whatsapp Massages with such Tricks




कई बार आप किसी के जन्मदिन या फिर किसी खास मौके पर उसे व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज कर सबसे पहले शुभकामनाएं देने के बारे में सोचते हैं किंतु किसी न किसी ऐसा नहीं हो पाता। ऐसे में आप व्हाट्सएप में शेड्यूल का सहारा ले सकते हैं। जिसके बाद व्हाट्सएप मैसेज को शेड्यूल करके रख सकते हैं। आपके द्वारा शेड्यूल किया गया व्हाट्सएप मैसेज सेट किए गए टाइम पर पहुंच जाएगा। हालांकि यह व्हाट्सएप का फीचर नहीं है किंतु इसके लिए आपको कुछ टिप्स की जानकारी होना जरूरी है।
आइए जानते हैं व्हाट्सएप में मैसेज शेड्यूल करने का तरीका:
एंड्राइड स्मार्टफोन में ऐसे करें व्हाट्सएप शेड्यूल
एंड्राइड स्मार्टफोन में व्हाट्सएप शिड्यूल करने के लिए थर्ड पार्टी एप्लिकेशन शेड्यूल व्हाट्सएप मैसेज का सहरा ले सकते हैं। यह एप्लिकेशन उपयोग में बेहद ही आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में शेड्यूल व्हाट्सएप मैसेज को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना है।
इंस्टॉल होने के बाद यह आपसे सुपरयूजर का एक्सेस मांगेगा और आपको इसकी अनु​मति देनी है। इसके साथ ही स्क्रीन पर पेंडिंग मैसेज का विकल्प आ जाएगा। यहां आपको दाईं ओर एक पेंसिल का आईकॉन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।
पेंसिल पर क्लिक करते ही कॉन्टैक्ट सलेक्ट का आॅप्शन मिलेगा यहां से आप अपने व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट कर सकते हैं जिसे मैसेज भेजना चाहते हैं। इसमें आप एक नाम के अलावा ग्रुप का भी चुनाव कर सकते हैं।
नीचे ही मैसेज टाइप करने का विकल्प होगा और आपको यहां से मैसेज टाइप कर शेड्यूल टाइम को सेट कर देना है। जैसे ही नीचे दिए गए ऐड बटन पर आप क्लिक करेंगे आपका व्हाट्सएप पेंडिंग मैसेज के शेड्यूल में लिस्ट आ जाएगा। निर्धारित समय पर मैसेज खुद ही चला जाएगा और आपको डिलिवरी का नोटिफिकेशन भी प्राप्त होगा। आप चाहें तो शेड्यूल में एक साथ ढेर सारे मैसेज सेव कर सकते हैं। आप चाहें तो शे​ड्यूल मैसेज को दोबारा एडिट कर सकते हैं।
यह एप्लिकेशन बेहद ही हल्का है और ज्यादा मैमोरी स्पेस भी नहीं लेता है। परंतु इस एप्लिकेशन का उपयोग करते वक्त यह बात जरूर ध्यान दें कि फोन में इंटरनेट कार्य कर रहा हो और आपके फोन का समय सही हो।