WhatsApp New Features for Android and Iphone Users



Know about Whatapp new Features
सेंडिंग GIFs: व्हाट्सएप में उपर की ओर दिए गए आॅप्शन में से गैलेरी पर क्लिक करें। जहां क्लिक करने पर आपके फोन की गैलेरी ओपेन होगी और वहां आपको फोटो और वीडियो के आॅप्शन के साथ ही दाईं ओर GIF बटन का भी आॅप्शन मिलेगा। उस पर​ क्लिक कर उपभोक्ता अपने किसी भी कॉन्टेक्ट पर GIF इमेज सेंड कर सकते हैं।
Bulk Media Sharing: जहां पहले व्हाट्सएप पर एक समय में अधिकतक 10 फोटो शेयर की जाती थीं, वहीं अब एक समय में 30 फोटो शेयर की जा सकती हैं।
Multicast: व्हाट्सएप उपभोक्ता मैसेज और कंटेट को एक समय में ग्रुप चैट पर एक साथ भेज सकते हैं। इसके लिए अलग—अलग चैट करने की आवश्यकता नहीं है।
Voice message: व्हाट्सएप कॉल से पहले यहा वॉयस कॉल का फीचर उपलब्ध था। यदि कोई आपकी कॉल का जवाब नहीं दे रहा तो आप उसे वॉयस मैसेज भेज सकते हैं। जिसे उपयोग करने के लिए केवल रिकॉर्ड वॉयस मैसेज के आॅप्शन पर क्लिक करें और वॉयस रिकॉर्ड कर भेजें।
Video calling: यदि आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं तो व्हाट्सएप में कॉल आॅप्शन पर क्लिक करें वहां से कॉन्टेक्ट सिलेक्ट करें। इसके बाद आप वीडियो कॉल का लाभ उठा सकते हैं। उपभोक्ता फुल स्क्रीन लैंडस्कैप मोड में भी वीडियो कॉल कर सकते हैं।
ग्रुप में “@” आईकॉन: ग्रुप चैट के दौरान किसी व्यक्ति के बारे में बातचीत करते समय उस व्यक्ति के नाम से पहले “@” इसका उपयोग करें। जिसके बाद उस व्यक्ति को नोटिफिकेशन प्राप्त हो जाएगा।  
नया कैमरा फीचर: फोटो या वीडियो शूट करते समय आप चाहें तो उस पर टेक्स्ट या ड्राइंग का उपयोग कर सकते है। इसके अलावा इमोटिकॉन का उपयोग कर अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं।

आईओएस 10 के लिए नया व्हाट्सएप

सिरी इंटीग्रेशन: आईओएस 10 उपभोक्ता व्हाट्सएप मैसेज और कॉल के लिए सिरी का उपयोग कर सकते हैं। सिरी द्वारा कमांड देने के बाद व्हाट्सएप आॅटोमेटीकली ओपेन होकर आपके द्वारा बोला गया टास्क पूरा करेगा।
साधारण कॉलिंग का अनुभव: आईओएस 10 उपभोक्ता व्हाट्सएप कॉलिंग में साधारण कॉलिंग का अनुभव कर सकते हैं। इसमें कॉल का जवाब देने के लिए केवल एक्सेप्ट और पर क्लिक करना है।
विजेट: नए widget में आप रिसेंट चैट से सीधे उस चैट पर जा सकते हैं जहां अनरीड मैसेज हैं।

new features feature for android iphone i-phone whatsapp new features whats app whatsaap whatsapp