How to convert Video to GIF



कुछ एप्लिकेशन की मदद से वीडियो और फोटो को बदल सकते हैं जिफ इमेज में।


आज के समय में उपभोक्ता सोशल मीडिया पर अपनी बात बताने के लिए जीआईएफ तस्वीरों का इस्तेमाल करने लगे हैं। लोगों के बीच जीआईएफ की लोकप्रियता बढ़ते जा रही है। जीआईएफ इमेज के माध्यम से उपभोक्ता अपनी भावनाओं को मैसेज में आसानी से स्पष्ट कर सकते हैं। जीआईएफ इमेज ऐसी इमेज फाइल होती है, जिसमें कोई भी ‘सब्जेक्ट’ एक ही प्रक्रिया को बार-बार दोहराते नजर आता है। इंटरनेट पर कई तरह के जिफ इमेज उपलब्ध हैं लेकिन अगर आप खुद ही जिफ इमेज बनाना चाहते हैं तो कुछ एप्लिकेशन की मदद से आसानी से बना सकते हैं।
एप की मदद से बनाएं लाइव जीआईएफ
बता दें कि आप अपने स्मार्टफोन एप के मदद से न सिर्फ पहले से फोन में सेव तस्वीरों और वीडियो से जीआईएफ बना सकते है बल्कि आगर आप चाहें तो लाइव वीडियो से जीआईएफ भी बना सकते हैं। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्लेस्टोर पर मौजूदा जीआईएफ मेकर एप को अपने फोन में डाउनलोड करना होगा। इसके बाद एप खोलने पर आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे। इनमें सबसे ऊपर दिए गए ‘शूटिंग जीआरएफ’ के ऑप्शन पर जाकर लाइव जीआरएफ तैयार की जा सकती है। इसका मतलब यह हुआ कि आपके फोन के सामने जो भी नजारा चल रहा होगा उसे उसी समय जीआईएफ में बदला जा सकता है।

‘जीआईएफ क्रिएटर’
जीआईएफ क्रिएटर की मदद से केवल 30 सेकेंड में कैमरा रोल से किसी भी वीडियो या फोटो को जिफ में बनाया जा सकता है। इसमें कई खास फीचर्स उपलब्ध हैं। जिफ क्रिएटर एप में उपभोक्ता एनिमेटेड इमेज में भी कोई बदलाव कर सकते हैं। इस साइट पर तस्वीरों के फ्रेम बदलने की स्पीड को बहुत सरलता से सेट किया जा सकता है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है।
वीडियो टू जीआईएफ
इस एप की मदद से आप आसानी से वीडियो से जीआईएफ में बदल सकते है। अगर आप चाहे तो आप अपने गैलरी से भी वीडियो सेलेक्ट करके उसी समय जीआईएफ बना सकते है।
जिआईएफ मेकर
जिफ इमेज बनाने के लिए जिफ मेकर भी एक अच्छा ऑप्शन है। इस एप के माध्यम से आप आसानी से जिफ फाइल बनाने के अलावा उसे शेयर भी कर सकते हैं। साथ ही इस एप की खासियत है कि यह हिंदी और अंग्रेजी सहित 24 भाषाओं को सपोर्ट करने में सक्षम है। इसमें आप जिफ फोटोज का एक कोलाज भी बना सकते हैं जिसमें अधिकतम 9 फोटोज उपयोग हो सकते हैं।
वीडियो टू जीआईएफ
इस एप पर जीआईएफ बनाने के लिए आपको वीडियो क्रिएट करना होगा या फिर आप वीडिया डाल भी सकते है। इसके बाद आप टाइम रेंज सेलेक्ट कर ले। जिसके बाद आप अपने बनाए हुए जीआईएफ का प्रीव्यू देख सकते है।