अगर आपका स्मार्टफोन चोरी हो गया है तो सबसे पहले करें ये काम |
आज के समय में स्मार्टफोन सिर्फ फोन करने के ही काम नहीं आता, बल्कि पर्सनल कंप्यूटर के तौर पर इस्तेमाल किए जाने लगे हैं। कई बार हम अपने फोन्स में कई महत्वपूर्ण जानकारियों को रखते हैं। यदि दुर्भाग्यपूर्ण फोन चोरी हो जाए तो एक ही झटके में महंगे मोबाइल के साथ-साथ तमाम फोन नंबर्स और जरूरी डाटा भी आपके हाथ से निकल जाता है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे काम बता रहे हैं जो आपको फोन के चोरी या खो जाने पर तुरंत करने चाहिएं।
सेल्युलर ऑपरेटर से कॉनटेक्ट करें
जब आपके पता लगे कि आपका फोन आपके पास नहीं है या कहीं खो व चोरी हो गया तो तुरंत अरने सेल्युलर ऑपरेटर से बात करें। ऑपरेटर से बात कर सबसे पहले अपने सिम कार्ड को बंद कराएं। इससे आपके फोन्स का गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। इस स्टेप को जितना जल्दी हो उतनी जल्दी उठाएं।
इसे भी देखें: 10,000 रुपए की बजट में 5 शानदार स्मार्टफोन
गूगल मैप्स और लोकेशन हिस्ट्री का इस्तेमाल करें
आज के समय में सारे एंड्राइड डिवाइस इन्बिल्ट लोकेशन ट्रेकिंग सर्विस के साथ आते हैं। इतना ही नहीं यह आपके हर मूवमेंट को ट्रैक करते हैं। गूगल अकाउंट से आप अपने पीसी पर साइन इन कर फोन की लोकेशन का पता लगा सकते हैं। जब तक फोन को ऑफ नहीं किया जाता आपको इस बात की जानकारी मिलती रहेगी कि आपका फोन कहां पर है।
इसे भी देखें: ये 10 एप्स जो भारत में हैं काफी लोकप्रिय
सोशल साइट्स के पासवर्ड बदलें
जिस पल आपको यह अहसास हो कि आपका स्मार्टफोन चोरी या कहीं खो गया है तो जल्द से जल्द अपने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल साइट्स के पासवर्ड बदलें। इससे कोई भी आपकी नाम से बनी सोशल आईडी का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। आज के समय में अक्सर देखा जाता है कि लोग दूसरों की सोशल आईडी का काफी गलत इस्तेमाल करते हैं।
इसे भी देखें: ये 10 एप्स जो भारत में हैं काफी लोकप्रिय
0 Comments
Thanks for give Suggestion