Facebook 5 Amazing Feature Every User must know




फेसबुक में कई ऐसे फीचर्स हैं जिनके बारे में बहुत कम ही लोगों को मालूम होता है। खास तौर पर यूजर्स इस सोशल साइट का इस्तेमाल चैटिंग करने और प्रोफाइल व फोटो देखने के लिए या फिर अपडेट चेक करने के लिए करते हैं। लेकिन इसके अलावा फेसबुक ऐसे बहुत से फीचर्स उपलब्ध हैं जो आपके लिए फेसबुक को और उपयोगी बना सकते हैं। जिनके माध्यम से आप अपने फेसबुक अकाउंट को ट्रैक कर सकते हैं और इससे सम्बंधित कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी रख सकते हैं। आइए जानते हैं फेसबुक के ऐसे में 5 सीक्रेट फीचर्स के बारे में जो यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी हो सकते हैं।
1. लाॅगिन अलर्ट्स
यदि आप चाहते हैं कि कोई आपका फेसबुक अकाउंट लाॅगिन करे तो आपको सूचना मिल जाए। ऐसे में ‘लाॅगिन अलर्ट्स’ फीचर को इनेबल कर सकते हैं। यह फीचर फेसबुक सेटिंग में सिक्यूरिटी के अंदर दिया गया है। आप चाहें तो नोटिफिकेशन फोन पर ले सकते हैं या फिर ईमेल पर भी प्राप्त कर सकते हैं। लाॅगिन अलर्ट्स के अंदर मोबाइल और ईमेल नोटिफिकेशन का विकल्प दिया गया है। इस फीचर को एक्टिव करने के लिए आपको फेसबुक में setting > srcurity > Login Alerts पर जाना होगा।
2. दोस्तों से छिपाएं रिलेशनशिन स्टेटस
फेसबुक पर आप अपना रिलेशनशिप अपने रिलेशनशिप स्टेटस अपडेट करते हैं और चाहते हैं कि आपको दोस्तों को इसके बारे में पता न चले तो इसके लिए आप फेसबुक की इस ट्रिक को अपना सकते हैं। फेसबुक में About सेक्शन में जाकर family and relationship पर जाएं। इसमें relationship ऑप्शन के नीचे एक ग्रे आइकॉन होगा जिसमें आपने friends या public ऑप्शन सिलेक्ट किया होगा। इसे Only me कर दें। जिसके बाद कोई आपके अलावा कोई भी आपका रिलेशनशिप स्टेटस नहीं देख पाएगा।
3. नोटिफिकेशन करें बंद
यदि आपको अपने फेसबुक पोस्ट पर किसी दूसरे वयक्ति द्वारा किया गया कमेंट या पोस्ट अच्छा नहीं लग रहा तो आप उसके नोटिफिकेशन को ऑफ भी कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने प्रोफाइल में ऊपर बने हुए ग्लोब पर क्लिक करें। अब उस व्यक्ति के नोटिफिकेशन में “X” पर क्लिक करें। जिसके बाद उस व्यक्ति के कमेंट के नोटिफिकेशन मिलने बंद हो गए हैं।
4. ट्रस्टेड काॅन्टैक्ट्स
यदि आपको कभी अपने फेसबुक अकाउंट को लाॅगिन करने में परेशानी हो रही है तो आप ट्रस्टेड काॅनटैक्ट्स का सहारा ले सकते हैं। परंतु इसके लिए जरूरी है कि ट्रस्टेड काॅनटैक्ट्स फीचर को आपने इनेबल कर रखा हो। यह फीचर भी आपको सेटिंग में सिक्योरिटी के अंदर मिलेगा। इस फीचर को इनेबल करने के लिए कम से कम तीन लोगों का नाम डालना जरूरी है जो आपके फेसबुक फ्रेंड लिस्ट में हैं। यदि कभी अपना पासवर्ड भुल गए हों या फिर अकाउंट हैक हो गया है तो ट्रस्टेड काॅनटैक्ट्स का सहरा ले सकते हैं। ट्रस्टेड काॅनटैक्ट्स इनेबल करने के लिए- setting > srcurity > Trusted Contacts
5. फोटो एलबम करें डाउनलोड
फेसबुक पर एक-एक फोटो डाउनलोड करने से बेहतर है पूरा एलबम एक साथ डाउनलोड कर लेना। किंतु कम ही यूजर्स को पता होगा कि फेसबुक से फोटो एलबम को डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए फेसबुक में फोटो एलबम पर जाएं, अब जिस एलबम की फोटो डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। दाईं ओर दिए गए ड्रॉप डाउन ऑप्शन पर क्लिक करें। अब Download album पर क्लिक करके फोटोज डाउनलोड कर सकते हैं।