डिलीट हुए मैसेज को वापस रिस्टोर किया जा सकता है। बता दें किडिलीट मैसेज वर्चुअल स्पेस में स्टोर होते, जहां से आप अपने मैसेज को रिस्टोर कर सकते है।
Recover your Smartphone's deleted Massages |
क्या आप जानते हैं कि महज एक बटन के दबते ही आपके सारे मैसेज डिलीट हो सकते हैं। कई बार ऐसा भी होता है जब बिना किसी नोटिफिकेशन आपके सारे मैसेज डिलीट हो जाते है। क्या आपके सामने कभी ऐसी परेशानी आई है। अगर हां, तो क्या आपको पता है कि आप इसे कैसे ठीक कर सकते है। डिलीट हुए मैसेज को वापस रिस्टोर किया जा सकता है। बता दें किडिलीट मैसेज वर्चुअल स्पेस में स्टोर होते, जहां से आप अपने मैसेज को रिस्टोर कर सकते है। आज हम आपको एंड्राइड रिकवर टूल के बारे में बताएंगे।
स्टेप 1: अपने एंड्राइड फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करें।
स्टेप 2: एंड्राइड रिकवरी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
स्टेप 3: अब अपने एंड्राइड फोन पर यूएसबी डिबगिंग को चालू करें। डीबगिंग आपको कंप्यूटर सॉफ्टवेयर को एक्सेस करने के लिए एंड्राइड डिवाइस तक पहुंचने में मदद करता है।
स्टेप 4: यदि आप नहीं जानते हैं, तो आप इसे सेटिंग्स > अवाउट फोन > नोट प्राप्त न होने तक कई बार नंबर पर टैप करें ‘आप डेवलपर मोड के अंतर्गत हैं’ > वापस सेटिंग पर जाएं > डेवलपर ऑप्शन > यूएसबी डीबगिंग चेक करें।
स्टेप 5: जैसा कि आप मुख्य स्क्रीन पर स्टार्ट बटन पर क्लिक करते हैं, सॉफ्टवेयर सभी खोए मैसेज को स्कैन करता है।
स्टेप 6: इस प्रक्रिया के दौरान, याद रखें कि आपकी मोबाइल बैटरी 30 प्रतिशत से अधिक हो।
स्टेप 7: एक बार स्कैनिंग हो जाने पर, आपको स्क्रीन पर एक लिस्ट डिसप्ले होगा।
स्टेप 8: बाएं मेनू बार पर मैसेजिंग ऑप्शन पर क्लिक करें, और फिर यह आपके डिवाइस पर सारे स्टोर मैसेज दिखाएगा। इतना ही नहीं यह डिलीट हुए मैसेज को भी दिखाएगा। रेड कलर में चिह्नित वाले डिलीट मैसेंज है, जो वापस रिकवर होते हैं। आपको यहां रिकवर बटन पर क्लिक करना होगा। जो कि नीचे दिया गया है और फिर रिकवर प्रोसेस शुरू हो जाएगा।
how to recover deleted msg massage smartphone delete deleate
how to recover deleted msg massage smartphone delete deleate