सोशल साइट्स फेसबुक पर आप आसानी से अपने परिवार और दोस्तों के साथ कनेक्ट रहते हैं। यहां आम तौर पर लोग फेसबुक का प्रयोग अपने पुराने मित्रों को खोजने, उनसे जुडने और अपने मित्रों, परिजनों और परिचितों के साथ सन्देश और चर्चा के लिए करते हैं। फेसबुक के माध्यम से लोग अपने फोटो, वीडियो और अन्य पसंद के लिंक, समाचार, जानकारियां और रचनाएँ अपने मित्रों के साथ शेयर करते हैं। ऐसे में आपके फेसबुक अकाउंट पर काफी डाटा सेव हो जाता है।
फेसबुक पर सेव डाटा हालांकि सुरक्षित है किंतु यदि किसी कारणवश आपका अकाउंट बंद हो जाए या आप उसे एक्सेस न कर पाएं तो वहां मौजूद महत्वपूर्ण नष्ट भी हो सकता हैं। ऐसे में आप चाहें तो फेसबुक पर मौजूद डाटा का बैकअप लेकर उसे हमेशा के लिए सुरक्षित रख सकते हैं। आगे हमने फेसबुक डाटा बैकअप के ऐसे में 5 आसान टिप्स की जानकारी दी है।
फेसबुक डाटा बैकअप लेने के तरीके
1. सबसे पहले अपना फेसबुक अकांउट ओपेन करें। जहां अकाउंट में दाईं ओर दिए गए एक नेविगेशन बटन पर क्लिक करना होगा।
2. जिसके बाद “Settings” आॅप्शन आएगा उस पर क्लिक करें।
3. “Settings” टैब में जनरल अकाउंट सेटिंग विंडो ओपेन होगी। यहां आपके अकाउंट की जानकारी दी गई है। जिसमें नाम, अकाउंट और कॉन्टेक्ट मौजूद हैं।
4. वहीं इस विंडो में सबसे नीचे “Download a copy of your Facebook data Information” का लिंक दिया गया है। जिस पर आपको क्लिक करना है।
5. डाउनलोड कॉपी लिंक पर क्लिक करने के बाद “Start My Archive” का आॅप्शन आएगा, इस बटन पर क्लिक करें।
6. “Start My Archive” बटन पर क्लिक करते ही डाउनलोडिंग के लिए एक रिक्वेस्ट विंडो ओपेन होगी उसे स्टार्ट करें। जिसमें पूछा जाएगा कि अपने फोटो, मैसेज या अन्य जानकारियों को सेव रखना चाहते हैं?
7. स्टार्ट पर क्लिक करने के बाद आपसे फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड पूछा जाएगा। वहां क्लिक करते ही फेसबुक पर मौजूद डाटा डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। यह डाटा ZIP फॉर्मेट में डाउनलोड होगा।
8. फेसबुक से डाटा डाउनलोड होने में लगभग 1 घंटा या उससे भी अधिक लग सकता है। जिसके पूरा होते ही आपको ईमेल पर जानकारी दी जाएगी। ध्यान रखें कई बार ईमेल आने में देरी भी हो सकती है।