देश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है और कोरोना के संक्रमण को जमात से निकले लोगों ने कई गुना बढ़ा दिया है. सिर्फ चौबीस घंटे के ही आंकड़े डराने वाले हैं. पिछले 24 घंटे में 332 कोरोना संक्रमित जमाती मिले हैं. ये संख्या और भी बढ़ सकती है, क्योंकि दिल्ली के मरकज से निकले जमाती अलग अलग राज्यों में गए और कोरोना संक्रमण फैलाया है. अबतक तमिलनाडु में 100 जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. तेलंगाना में 75 कोरोना पॉजिटिव जमाती पाए गए हैं. दिल्ली में मरकज कांड ने राजधानी की हालत बिगाड़ दी है. दिल्ली में 91 नए केस आए हैं और आंकड़ा 384 पहुंच गया है. जिसमें 259 जमाती जमाती शामिल हैं.
दिल्ली के तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिए 1203 लोगों की पहचान कर ली गई है. इसमें से 897 लोगों का कोरोना का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया है. वहीं, 47 लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को दी.
बता दें कि तबलीगी जमात के मरकज में देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से लोग पहुंचे थे. इसमें से कई लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. मरकज में पहुंचे लोगों की तलाश पुलिस कर रही है.
वहीं उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 48 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद यहां इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 174 हो गई है. अकेले नोएडा में कोरोना के 50 केस हैं. हालांकि, 3635 सैंपल के रिजल्ट निगेटिव भी आए हैं. यूपी के 174 मामलों में 8 आगरा, 2 गाजियाबाद, 8 नोएडा और 1 लखनऊ का मरीज ठीक हो चुका जिन्हें, अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है.
1 Comments
Good start up
ReplyDeleteThanks for give Suggestion